101 नव नियुक्त शिक्षकों को कृषि मंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपे
- Kumar Nandan Pathak
- 5 दिस॰ 2020
- 3 मिनट पठन
सरकार गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा हर विद्यालय को शिक्षक उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध - सूर्य प्रताप शाही
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा तथा हर विद्यालय को शिक्षक उपलब्ध कराने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होेने कहा कि 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के साथ प्रदेश सरकार ने लगभग पौने चार लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है। प्रभारी मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने जनमंच सभागार में नव नियुक्त 101 अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने नव नियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रसन्नता का विषय है कि प्रदेश के भीतर बेसिक शिक्षा परिषद की 69 हजार भर्तियों को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होने कहा कि आज प्रदेश में 36590 शिक्षकों को यह नियुक्ति पत्र प्रदान किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि जहां 29792 पुरूष तथा 28075 महिला शिक्षकों की नियुक्ति हुई है। उन्होेने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि पूर्ण पारदर्शिता के साथ योग्य व्यक्तियों को ही अवसर प्राप्त कराये जायें। उन्होने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे अपनी क्षमता एवं योग्यता से बच्चों को ऐसी शिक्षा दे जिससे नव भारत का निर्माण हो सकें।
कृषि मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के चयन में पूरी पारदर्शी तरीके से यह कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षकों के चयन में सभी प्रकार के नियमों का पूरा पालन किया गया है। उन्होने कहा कि 69 हजार शिक्षकों की इस भर्ती में मानकों का पूरा पालन किया गया है और योग्य शिक्षकों की तैनाती की गयी है। उन्होंने कहा कि ज्ञान का क्षेत्र की कोई सीमा नही है। निरन्तर अपने ज्ञान को बढाते रहिए और बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के साथ देश की तरक्की में भी योगदान दें। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की यह भर्ती प्रक्रिया जनवरी 2019 में पूर्ण हो जानी थी। लेकिन कतिपय लोगों ने अड़चन डाल कर इस प्रक्रिया को समय-समय पर बाधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की दृढ़ संकल्प ने आज आपकों यह सुखद दिन दिखाया है।
श्री सूर्य प्रताप शाही ने इस अवसर पर बेसिक शिक्षा विद्यालय के 11 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि बेटी-बचाओ बेटी पढाओं अभियान को भी सफल बनाने में पूरी लगन के साथ मेहनत करनी है। उन्होने कहा कि बहुत सारे ऐसे परिवार है जिनके पास स्मार्ट फोन नही है अथवा माता पिता भी पढे लिखे नही है, हमे कोविड-19 का ध्यान रखते हुए ऐसे परिवारों के पास भी जाना है और शिक्षा के महत्व को समझाते हुए कोविड-19 के बचाव के बारे में भी बताना है। कृषि मंत्री ने एन0आई0सी0 में बेसिक शिक्षा विभाग में चयनित शिक्षकों में से श्री नवीन पंवार, कु0 स्वाती, श्री अभिषेक कुमार साहू, श्री धर्मेन्द्र कुमार एवं श्री ईश्वर चन्द को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये। वहीं जनमंच में श्री शुभम अग्रवाल, श्री अश्वनी कुमार, श्री शाहनवाज, श्री हिमांशु भट्ट, श्री अर्जुन सिंह, श्री आयुष सैनी, श्री प्रवीण सैनी, श्री अनुज सैनी, श्री अमन देशवाल तथा श्री अमित कुमार को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये। जनपद में आयोजित समारोह में विधायक श्री देवेन्द्र निम, विधायक श्री कीरत सिंह, माहपौर श्री संजीव वालिया, जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह, नगर आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री एस.बी.सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री महेन्द्र सैनी, नगर अध्यक्ष श्री राकेश जैन, पूर्व सांसद श्री राघव लखनपाल शर्मा, पूर्व विधायक श्री राजीव गुम्बर के अलावा समस्त विभागीय वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।








टिप्पणियां