113 अध्यापकों की भर्ती हेतु कांउसलिंग प्रारम्भ
- Kumar Nandan Pathak
- 2 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
चरखारी महोबा 2 दिसम्बर। 69000 सहायक अध्यापकों की भर्ती के सापेक्ष 36590 अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसलिंग आज से जिला शिक्षा एवं प्रशक्षिण संस्थान चरखारी में होगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोबा ने बताया कि जनपद में 113 अध्यापकों की भर्ती होना है जिसमें 54 महिलाओं व 59 पुरूषों की काउंसलिंग होना है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने बताया कि समस्त श्रेणी की महिला की काउंसलिंग 3 दिसम्बर को तथा समस्त श्रेणी के पुरूषों की काउंसलिंग 4 दिसम्बर को होगी। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के अगले ही दिन 5 दिसम्बर को कम्युनिटी हाल महोबा में नियुक्ति पत्र जारी किए जायेंगे। बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के मुताबिक 69000 सहायक अध्यापकों के सापेक्ष 31277 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए अक्टूबर में काउंसलिंग हुई थी तथा सभी की तैनाती भी हो चुकी है लेकिन शिक्षा मित्रों के केश चलते केवल 31277 पदों पर भर्ती की गयी थी लेकिन कोर्ट के आदेश् के बाद पुनः 36590 सहायक अध्यापकों की भर्ती की प्रक्रिया न सिर्फ प्रारम्भ हुई है बल्कि इसका तीन दिन के अन्दर निपटारा भी हो जायेगा तथा 5 दिसम्बर को अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।








टिप्पणियां