top of page

16 को 19 केंद्रों पर 1,900 स्वास्थ्य कर्मियों का होगा वैक्सीनेशन

कोरोना से निपटने को उल्टी गिनती शुरू, आज आ सकती है वैक्सीन

केपीपीएन संवाददाता




सीतापुर जिला मुख्यालय से लेकर सीएचसी तक कोविड-19 वायरस से निटपने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। वैक्सीन रखने के लिए सभी सीएचसी पर 225 लीटर क्षमता वाले रेफ्रिजरेटर पहुंच गए हैं। जिले को अब तक 11 लाख सिरिंजों की भी आपूर्ति हो चुकी हैं। जिनमें से प्रत्येक सीएचसी पर 50 हजार सिरिंज पहुंचाई जा चुकी हैं। टीकाकरण का पूर्वाभ्यास भी किया जा चुका है। टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी तैयार हैं। अब इंतजार सिर्फ वैक्सीन का है। संभव है कि गुरुवार 14 जनवरी को जिले में वैक्सीन की भी आपूर्ति हो जाएगी और आगामी 16 जनवरी से टीका लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि पहले राउंड में सरकारी व निजी क्षेत्र के मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ का टीकाकरण होना है। इसमें करीब 16,625 लाभार्थियों को सूचीबद्ध कर उनका डाटा ऑनलाइन किया गया है। टीकाकरण की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इसलिए प्रत्येक लाभार्थी को अपनी फोटो आइडी व आधार कार्ड लाना जरूरी किया गया है। लाभार्थी टीकाकरण स्थल पर बिना मास्क धारण किए नहीं प्रवेश करेंगे और वेटिंग रूम में भी आपस में दो गज की दूरी बनाए रखेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि ऑब्जरवेशन रूम में टीकाकरण के बाद लाभार्थी में प्रतिकूल प्रभाव देखने को उसे करीब आधे घंटे तक बैठाया जाएगा। यदि लाभार्थी को कोई दिक्कत होती है तो उसे तुरंत टेकअप किया जाएगा। नहीं तो उसे संबंधित मेडिकल ऑफीसर का मोबाइल नंबर देकर घर जाने दिया जाएगा।

इनसेट ---

कड़े सुरक्षा घेरे में रहेगी वैक्सीन ---

एसीएमओ ने बताया कि वैक्सीन आने की अभी कोई अधिकृत तिथि नहीं आई है, लेकिन संभव है कि 14 जनवरी को वैक्सीन जिला मुख्यालय पर आ जाए। जिसे 15 जनवकरी को प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर भेजा जाएगा। इसके लिए वाहन का इंतजाम कर लिया गया है। प्रत्येक वाहन पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। पुलिस की निगरानी में ही वैक्सीन पहुंचाई जाएगी। जिस दिन वैक्सीन सीएचसी पर पहुंचेगी, उस दौरान अधीक्षक वहां पर मौजूद रहकर वैक्सीन को प्राप्त करेंगे। जहां पर वैक्सीन रखी जाएगी, वहां पर फोर्स की तैनाती बनी रहेगी।

इनसेट ---

पहले दिन लगेगा 1,900 लोगों को टीका ---

आगामी 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन की राष्ट्रीय स्तर पर लांचिंग होगी। उसी दिन लाभार्थियों व चिकित्सा कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का लाइव प्रसारण दिखाया-सुनाया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर नेट कनेक्टिविटी और एलईडी की व्यवस्था की जा रही है। इसी दिन से जिले में 1,900 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण के पहले दिन जिले में 19 स्थलों पर टीका लगाया जाएगा। जिले के कसमंडा, बिसवां और रामपुर मथुरा सीएचसी हो छोड़कर शेष सभी 16 सीएचसी सहित जिला महिला चिकित्सालय, सीतापुर आंख अस्पताल और अटरिया के हिन्द अस्पताल में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक स्थल पर एक-एक ही सत्र पहले दिन होगा।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page