top of page

200 से ज्यादा फिल्मों में रोल कर चुकी अभिनेत्री तन्नू श्री चटर्जी को बुके देकर किया स्वागत

सुश्री शालिनी सिंह (क्षत्रिय)

वरिष्ठ संवाददाता

ree

श्रावस्ती में मुख्य अतिथि के रूप में आपका भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने श्री गणेश जी का पूजा वंदना करने के बाद नारियल को तोड़कर शुभारंभ कियाl 200 से ज्यादा फिल्मों में रोल कर चुकी अभिनेत्री तन्नू श्री चटर्जी को बुके देकर स्वागत करते आपका भाई रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी-फिल्म डी.जे. के अपार सफलता के बाद तू ही रब तू ही दुआ बलरामपुर व श्रावस्ती के खूबसूरत

ree

लोकेशन मे चल रही भोजपुरी फिल्म तू ही रब तू ही दुआ की बलरामपुर में शूटिंग करने के बाद अब श्रावस्ती मे किया जा रहा है जिसमें लगभग 450 भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की भूमिका अदा करने वाले संजय पांडेय की इंट्री से यह फ़िल्म और भी दमदार नज़र आ रही है,जिसमें बलरामपुर में इसके पहले पहली फिल्म डीजे बनाई गई थी जिसमें काफी संख्या में लोगों ने फिल्म को देखा व फ़िल्म में मुख्य रूप से हीरो के रूप में धनराज इक्का, एकलव्य साहनी,

ree

अभिनेत्री मे मणि भट्टाचार्या,तन्नू श्री चटर्जी, संजय पांडे,छोटू पाठक, दिवाकर मिश्र, राजन शुक्ला,नंद कुवर त्रिपाठी धर्मेंद्र,वर्षा सिंह,जीतू आदि लोगों ने इस फिल्म में काम कर रहे हैंl



*(उत्तर प्रदेश)यूपी*

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page