CUG नंबर पर फोन रिसीव ना करना थाना प्रभारी लापरवाही SSP ने लगाई फटकार
- Kumar Nandan Pathak
- 10 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
SSP प्रयागराज ने सिविल लाइन थाना प्रभारी को लगाई फटकार सीयूजी नंबर पर क्यों नहीं रिसीव की जा रही कॉल
जिले के थाना प्रभारी हो जाएं सावधान सीयूजी नंबर पर नहीं रिसीव हुआ फोन एसएसपी द्वारा की जाएगी कड़ी कार्रवाई
प्रयागराज सिविल लाइन थाना प्रभारी के सीयूजी नंबर पर पत्रकार द्वारा तकरीबन 4 घंटे प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया लगातार नंबर व्यस्त आने की वजह से खबर चलाई गई खबर को संज्ञान में लेते हुए SSP सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा सिविल लाइन थाना प्रभारी को फटकार लगाई गई किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी CUG नंबर में आए हुए हर कॉल को रिसीव कर उचित जानकारी दें वहीं सूत्रों की मानें तो जिले के कप्तान द्वारा जनपद के हर थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सीयूजी नंबर अपने पास रखें आई हुई कॉल को विशेष ध्यान में रखते हुए जवाब दिया जाए किसी तरह की लापरवाही सामने आए तो संबंधित थाना प्रभारी पर तत्काल कड़ा एक्शन लिया जाएगा।








टिप्पणियां