अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ता ने वाराणसी के एसीएम द्वितीय के माध्यम से "प्रधानमंत्री" के नाम से सौंपा ज्ञापन
- Kumar Nandan Pathak
- 30 जुल॰
- 3 मिनट पठन

*हिंदू समाज की सुरक्षा के लिए अवैध घुसपैठ पर सख्त कार्रवाई जरूरी : अर्जुन कुमार मौर्य*
रिपोर्टर = कृष्णा पाठक
*वाराणसी।* भारत आज एक गम्भीर चुनौती के दौर से गुजर रहा है। जी हां बता दे की बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओ ने वाराणसी जिला मुख्यालय पर एकजुट होकर वाराणसी के सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से "प्रधानमंत्री" के नाम से ज्ञापन सौंपा, जिसमें देश में हिंदू समाज, जो सदियों से यहां की संस्कृति और परंपरा का वाहक रहा है, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। वहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्या समुदाय की लगातार हो रही घुसपैठ ने जनसंख्या संतुलन को बिगाड़ने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था की समस्या को भी गहरा कर दिया है। पिछले वर्षों में कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिनमें हिंदुओं के धार्मिक पर्वों, शोभायात्राओं और सांस्कृतिक आयोजनों पर हमले हो रहे है। हाल ही में बंगाल के मुर्शिदाबाद दंगे ने एक बार फिर इस खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया, जहां हिंदू समाज को निशाना बनाया गया है। जी आप बता दे कि "राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य" ने मीडिया कर्मियों से बातचीत कर कहा कि देश में पल रहे आतंकवादी घुसपैठिए स्वरूप बांग्लादेशी, रोहिंग्या को तत्काल प्रभाव से भारत देश से निकलाकर बाहर किया जाए, यही नहीं प्रांत महामंत्री ने कहा कि जो हिंदू शरण दे रहा हो उनके खिलाफ भी सख्त से सख्त कार्रवाई हो और भारत देश की सारी योजनाओं से व भारत देश से उनको भी बहिष्कार कर देना चाहिए। "प्रांत महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य" ने यह भी कहा कि सरकार अगर हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो हमारा संगठन "अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल" पूरे देश में जगह-जगह धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने का कार्य करेगी क्योंकि यह पूरे देश का मामला है। यही नहीं प्रांत महामंत्री ने बातचीत के दौरान कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना और देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही हिंसक घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि समस्या केवल स्थानीय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर है।

*घुसपैठ और जनसंख्या असंतुलन का खतरा*
बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ ने देश के कई हिस्सों में जनसंख्या के स्वरूप को बदल दिया है। इसका सीधा असर सामाजिक सद्भाव, सुरक्षा और संसाधनों पर दिखाई देने लगा है। बांग्लादेश में हुआ हिंदुओं पर नरसंहार इसी जनसंख्या असंतुलन का नतीजा था। अगर समय रहते कदम नहीं उठाए गए, तो भारत को भी ऐसे ही खतरों का सामना करना पड़ सकता है।
*धर्मांतरण के सक्रिय गिरोह और हिंदू समाज पर खतरा*
छांगुर जैसे विदेशी धन पर पलने वाले धर्मांतरण गिरोह भी हिंदुओं की अस्मिता के लिए बड़ा खतरा हैं। ये गिरोह लालच या भय दिखाकर गरीब और कमजोर वर्ग को निशाना बना रहे हैं। इस पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाना बेहद जरूरी है।
*जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता*
देश की बढ़ती जनसंख्या एक बड़ा संकट बनती जा रही है। अब समय आ गया है कि सरकार कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए। प्रस्तावित सुझाव के अनुसार, यदि कोई दंपत्ति दो से अधिक बच्चे पैदा करता है, तो उसे कठोर दंड, जैसे आजीवन कारावास, और सरकारी सुविधाओं से वंचित करने का प्रावधान होना चाहिए। मताधिकार भी ऐसे लोगों से छीनने का विचार सामने आया है। ऐसे कानून से न केवल जनसंख्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा, बल्कि समाज में अनुशासन और संतुलन भी स्थापित होगा।
*अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल को सरकार से अपेक्षाएं*
अब समय है कि केंद्र सरकार ठोस कदम उठाए। अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को पहचान कर तुरंत देश से निष्कासित किया जाए। हिंदू समाज की सुरक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक अस्तित्व को बचाने के लिए यह अनिवार्य है। आज का हिंदू समाज अपने त्योहारों, संस्कृति और अस्तित्व पर बढ़ते हमलों से चिंतित है। यह केवल हिंदुओं का ही नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की सुरक्षा और पहचान का सवाल है। जब तक अवैध घुसपैठ, धर्मांतरण और जनसंख्या विस्फोट पर कड़ी कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक भारत का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।
सरकार से हमारी स्पष्ट मांग है –अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को तुरंत देश से बाहर निकाला जाए। धर्मांतरण कराने वाले गिरोहों पर कठोर कार्रवाई की जाए। सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर देश में जनसंख्या संतुलन स्थापित किया जाए। वहीं ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से उपस्थित अशोक सिंह,श्रवण कुमार मौर्य, रिंकू देववंशी, हरिनाथ सिंह, अर्जुन शेट्टी, विकास कुमार वीके,अरविंद शर्मा, शिवम पांडे, पप्पू द्विवेदी,आशीष दुबे ,अनूप सेठ,अंकित सेठ,प्रशांत विश्वकर्मा, राहुल सेठ,संजय पटेल,अजय सोनी,प्रदीप कुमार,सुनील यादव,रामप्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे।








टिप्पणियां