top of page

अचानक लगी आग में घर की संपत्ति खाकः


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर कोतवाली पडरौना क्षेत्र के बेलवा जंगल में आज बृहस्पतिवार को अज्ञात कारणों से एक रियासी घर में लगी आग से कई लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इसमें मुस्लिम अंसारी के घर पर अचानक लगी आग से घर में रखे सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व निरीक्षक और कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि घर से सटे बगल के आलम अंसारी के यहां शादी पड़ी थी,बुधवार को सफर अंसारी का बरात गया था। बरात लौटने के बाद अगले दिन बृहस्पतिवार को सभी लोग घर पर मौजूद थे।इस दौरान दोपहर बाद अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। इसमें मुस्लिम अंसारी के घर में रखे गए कपड़े जेवर अनाज बेड चारपाई पलंग और नगदी समेत कई लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक वंश बहादुर यादव और कोतवाली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक राम लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल आनन्द प्रकाश ने जायजा लिया और संबंधित विभाग को रिपोर्ट भेज दिए हैं।

टिप्पणियां


bottom of page