top of page

अज्ञात कारणों से आगलगी में रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक


ree

अज्ञात कारणों से आगलगी में रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक



केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के ग्राम मैनपुर टोला रजवाबर में शुक्रवार को दिन में करीब 11बजे अज्ञात कारणों से लगी आग के कारण एक रिहायशी झोपड़ी सहित उसमें रखा हजारों का सामान जल कर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शुभलाल पुत्र रामप्रसाद की रिहायशी झोपड़ी से शुक्रवार को दिन के 11बजे धुआं निकलता देख अगल बगल के निवासियों ने शोर मचाना शुरू किया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक उक्त झोपड़ी और उसमे रखा 5000नकद,कपडा, गेहूं,चौकी सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया। ग्रामीणों की तत्परता का परिणाम रहा है आग अगल बगल नहीं बढ पायी। अग्नि समन यन्त्र को ग्रामीण फोन लगाते रह गये लेकिन खबर लिखे जाने तक अग्नि समन यन्त्र नहीं पहुंच सका था।इस बावत पुछे जाने पर हल्का लेखपाल शैलेश कुमार दुबे ने बताया कि उक्त रिहायशी झोपड़ी रसोईघर के रूप था तथा अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है आगलगी से जो नुकसान हुआ है उसका आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंप दिया गया है

टिप्पणियां


bottom of page