top of page

अपने दो बच्चो के साथ महिला फरार



संवाददाता मोहम्मद इरफान


खीरों(रायबरेली)09 जनवरी-थाना क्षेत्र के गांव शिवपुर हुसैनाबाद मजरे हरदी निवासी महिला अपने दो बच्चों के साथ फरार हो गई । महिला व बच्चो को तलाशने के बाद परिजनों ने खीरों थाने पहुंचकर महिला के फरार होने की सूचना पुलिस को दिया । जिसके बाद से पुलिस भी महिला की तलाश शुरू कर दिया है।शिवपुर निवासिनी महिला के ससुर ने बताया कि मेरा बड़ा लड़का उससे अलग अपने दो बच्चों और पत्नी के साथ रहता है। बीती चार जनवरी को बड़े बेटे की पत्नी सुबह लगभग पांच बजे घर में रखे जेवरात और दो हजार नकद लेकर घर से भाग निकली।वह अपने साथ छः साल का एक बेटा और आठ साल की बेटी भी साथ लेकर गयी है। सुबह नींद खुलने पर देखा कि बहू और बच्चे घर मे नही हैं। जिसके बाद से मैं व मेरा बेटा आस पड़ोस व रिस्तेदारी में बहू व उसके बेटों की तलाश किया । लेकिन उनकी कोई भी जानकारी नही मिल पायी ।प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया तहरीर मिली है।महिला की तलाश के साथ ही घटना की।जांच की जा रही है । जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवायी की जाएगी ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page