अल अमीन एजुकेशन वैलफेयर सोसाइटी ने किया गोष्ठी का आयोजन
- Kumar Nandan Pathak
- 1 मार्च 2021
- 1 मिनट पठन

केपीपीएन संवाददाता संभल
अल अमीन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया सोसाइटी प्रदेश प्रभारी मुहम्मद शारिक जीलानी ने कहा कि आज साइंस डे है. हर वर्ष यह 28 फरवरी को मनाया जाता है. देश के महान वैज्ञानिक डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 1928 में जो खोज की थी. उसे याद रखने और विज्ञान के प्रति लोगों खासकर बच्चों में रूची बढ़ाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाई जाती है. आपको बता दें कि वेंकटरमन द्वारा किए गए खोज को 'रमन प्रभाव' के नाम से भी जाना जाता है.डॉक्टर चंद्रशेखर वेंकटरमन के प्रयास को जीवन भर याद रखने के लिए वर्ष 1986 में पहली बार नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन द्वारा हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.।
मास्टर रेहान ने अपने विचार रखे छात्रों को बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का मुख्य उद्देश्य देश में विज्ञान की निरंतर उन्नति को बनाए रखना है. इसके साथ ही देशभर में परमाणु ऊर्जा के प्रति लोगों के डर को दूर करना इसका मुख्य उद्देश्य है. परमाणु ऊर्जा से ही देश के अथक विकास को सुनिश्चित किया जा सकता है. जिससे कि हमारे समाज में लोगों का जीवन स्तर काफी प्रगतिशील और विकसित हो सकता है.।
इस अवसर पर मौजूद रहे सोसाइटी प्रदेश प्रभारी मुहम्मद शारिक जीलानी, आज़म अब्बासी, मास्टर रेहान, मुजीब रहमान, शारिक जीलानी आदि








टिप्पणियां