अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
- Kumar Nandan Pathak
- 12 जन॰ 2021
- 1 मिनट पठन

खीरों(रायबरेली) 12 जनवरी - खीरों पुलिस ने बीती 21 दिसंबर को पुस्तक ब्यवसाई पंकज तिवारी पर हुए हमले में पिस्टल उपलब्ध कराने वाले रत्नेश पुत्र रमेश पासी निवासी हेमतहा मजरे नेवणिया थाना जगतपुर रायबरेली को गिरफ्तार कर लिया है । बीती सोमवार की रात खांडेपुर नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया रत्नेश पासी अपनी बाइक संख्या यूपी 33 एजे 8705 से जा रहा था । तभी वह पुलिस के हाथ लग गया । तथा उसके पास से एक अदत 315 बोर देसी तमंचा व एक अदत जिंदा कारतूस बरामद हुआ है । प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि रत्नेश पासी ने बीती 21 दिसंबर को पंकज तिवारी गोलीकांड में शूटरों को 32 बोर पिस्टल उपलब्ध कराने की बात स्वीकार किया है । घटना में पिस्टल उपलब्ध कराने वाले रत्नेश पासी के जेल भेजे जाने से पहले घटना की सुपाड़ी लेने वाले सेमरपहा थाना लालगंज के आरिफ , घटना को अंजाम देने वाले उन्नाव के सूरज सिंह , विवेक नगर मटिहा के पिंटू सिद्धिकी उर्फ इमरान को पुलिस जेल भेज चुकी है । जबकि घटना कराने वाला पंकज तिवारी का साढ़ू हरिओम उर्फ निखिल तिवारी व घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों में एक भूचाल सिंह अभी भी फरार है । दोनों की तलाश की जा रही है । शीघ्र उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ।








टिप्पणियां