आग से घर में रखा सामान राख,भैंस की मौत
- Kumar Nandan Pathak
- 7 अप्रैल 2021
- 1 मिनट पठन
*आग से घर में रखा सामान राख,भैंस की मौत*
बंडा/शाहजहांपुर
बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम खरगापुर में घर से उठी आग की चिंगारी ने भयावह रुप लेते हुए पूरे घर को जलाकर राख कर दिया। किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर आग फैलने से रोका।आग से एक भैंस जलकर मर गई।
ब्लाक बंडा के ग्राम पंचायत लुहिची के ग्राम खरगापुर में बलराम सिंह के घर में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग से घर में रखा कीमती सामान,कपड़े,बिस्तर आदि जलकर राख हो गया।आग की चपेट में आने से एक भैंस भी जलकर मर गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर नियंत्रण पाकर आग को फैलने से रोका।








टिप्पणियां