आरोपों को कानूनंगो से बिना जाँच कराए लगाई रिपोर्ट
- Kumar Nandan Pathak
- 6 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

संवादाता नवीन शर्मा
जिलाधिकारी को दी गलत जानकारी
जबकि तहसील सदर के गांव दौलतगढ़ की पोखर की जमीन पर भू माफियाओं का निर्माण चल रहा है जिस पर आवेदक ने जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें लेखपाल पन्नालाल पर भू माफियाओं के साथ मिलकर भू माफियाओं का मकान निर्माण में सहयोग करना बताया था की ग्राम दौलतगढ़ प्रधान इशाक मोहम्मद का मकान निर्माण पोखर पर चल रहा है एवं प्रधान अपने पूरे परिवार का मकान भी पोखर की जमीन पर बनवा चुके हैं क्योंकि प्रधान एवं उनके परिवार वालों पर जमीन खरीद का कोई भी कागज नहीं है बता दे ग्राम दौलतगढ़ की जमीन का पुराना नक्शा 7 बीगा की है जबकि लेखपाल ने नक्शा में फेरबदल करके पोखर की जमीन को मात्र 2 बीघा के करीब बताया है जबकि पोखर मात्र कुछ जमीन पर ही है फिलहाल बिना जांच किए बिना अधिकारी आए कानूनगो पर बिना जाँच किए
जांच आख्या लगानेक पर कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी करे आवेदक अख्तर पुत्र नबाब जिलाधिकारी स्तर तहसीलदार एवं एसडीएम स्तर की जांच पोखर की जमीन की कराने की मांग कर रहे हैं वही गुमराह करने वाले लेखपाल एवं कानूनगो पर कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग कर रहे हैं ताकि ग्राम दौलतगढ़ की 7 बीघा की पोखर भू माफियाओं से कबजा मुक्त हो सके








टिप्पणियां