top of page

एसएसबी ने हथियार प्रदर्शनी का किया आयोजन


ree

एसएसबी ने हथियार प्रदर्शनी का किया आयोजन।

केपीपीएन खुर्शीद आलम

उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी से सटे हुए पीलीभीत क्षेत्र के सशस्त्र सीमा बल 49 वीं वाहिनी ने सीमा चौकी बसई में किया हथियार प्रदर्शनी का आयोजन आपको बताते चलें कि आज दिनांक 06/03/2022 को 49 वीं वाहिनी पीलीभीत की सीमा चौकी एफ समवाय बसई द्वारा वेपन एक्सिबेशन (हथियार प्रदर्शनी) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के हथियारों को नवयुवकों एवं युवतियों को दिखाने के लिए प्रदर्शनी लगाकर हथियारों को दिखाया गया इस दौरान तेजतर्रार ईमानदार ऑफिसर कंपनी इंचार्ज इंस्पेक्टर विकसित यादव अन्य जवान तथा ग्रामीण नवयुवक व युवती लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियां


bottom of page