top of page

एज़ाजे क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन 24 मार्च


ree

मुनीर अहमद अंसारी


एज़ाजे क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन 24 मार्च


बाजिदपुर(अयोध्या)।विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के ग्राम सीवन बाजिदपुर में हर साल की तरह इस साल भी दारुल उलूम गौसिया क़ुतुबिया सीवन बाजिदपुर में एज़ाज़े क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन 24 मार्च को किया जाएगा।मदरसा के प्रबंधक मौलाना अहमद रज़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मदरसा दारुल उलूम गौशिया क़ुतुबिया में कई वर्षो से एज़ाज़े क़ुरआन कांफ्रेंस व दस्तार बन्दी का आयोजन होता रहा है लेकिन देश मे फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण सरकार द्दारा लगाए गए कोरोना प्रोटोकाल लाकडाउन का पालन करते हुए इस तरह के आयोजन नही किए जा सके।लेकिन इस वर्ष 24 मार्च को इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसमे देश के बड़े बड़े आलिमे दीन व शायरे इस्लाम तशरीफ़ ला रहे हैं जिसमें आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयद शाह हस्सान बिन नूर इस्माइली मसौली शरीफ बाराबंकी होंगे और हज़रत मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन शक़ाफी उड़ीसा, मौलाना मोहम्मद जुबेरआलम टिकवामऊ,मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा सीवन बाजिदपुर आदि की बेहतरीन तकरीर होगी।और शायरे एहले सुन्नत शादाब पैकर कलक्त्तवी,ज़िया एज़दानी बहराइच शरीफ,इक़रार बरकाती अयोध्या, मोहम्मद कामिल रज़ा,अदनान रज़ा,मौलाना गुलाम गौश,हाफिज मोहम्मद ताहिर आदि अपनी अपनी बेहतरीन और सुरीली आवाज में नाते पाक पढ़कर सुनाएंगे। मदरसा के मैनेजर मोहम्मद सुल्तान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली व ग्राम प्रधान बाजिदपुर मोहम्मद उस्मान अंसारी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में मोहम्मद कामिल बहराइच शरीफ,मोहम्मद राशिद रज़ा खुर्दहा व मोहम्मद हसनैन जखौली अयोध्या को क़ुरआन पाक के हाफिज की दस्तार(डिग्री )दी जाएगी।

टिप्पणियां


bottom of page