top of page

ओवरलोडिंग पर उपजिलाधिकारी व आरटीओ का चला हंटर


ree

केपीपीएन संवाददाता


लहरपुर सीतापुर उपजिलाधिकारी एवं एआरटीओ सीतापुर द्वारा, लहरपुर बिसवां मार्ग एवं क्षेत्र में ओवरलोड मोरंग से भरे 8 ट्रकों को किया सीज। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपजिलाधिकारी राम दरस राम व एआरटीओ ने सूचना के आधार पर, लहरपुर बिसवां मार्ग पर ग्राम अकबरपुर के निकट, बिसवां की तरफ से आ रहे ओवरलोड मोरंग से भरे चार ट्रकों को रोक कर, निर्धारित क्षमता से अधिक मोरंग भरी होने पर ट्रकों को कोतवाली लहरपुर में सीज कर दिया, जांच अभियान के दौरान नगर क्षेत्र में 4 ट्रकों को ओवरलोड पाए जाने पर सीज़ करा दिया गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार, 8 मौरंग से भरे ट्रकों को कोतवाली में सीज कराया गया है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page