केंद्र सरकार अपनी हठधर्मि छोड़ें किसानों की मांगें मान ले
- Kumar Nandan Pathak
- 20 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन

लखनऊ। पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद सदस्य जिला नीति आयोग के पूर्व सदस्य मोहम्मद अकील खान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को चाहिए कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए फैसला ले जिससे किसान खुश हो वो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए सरकार को अपनी हट धर्मी छोड़ देना चाहिए देश के किसानों को उनके हाल पर छोड़ देना चाहिए अकील खान ने कहा कि पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन उत्तर प्रदेश किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर ब्रिटिश हुकूमत से भी क्रूर तथा बर्बर दमनकारी रुख की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों को सही और कानूनी मांग पूरा करने के बजाय रोज अनाप-शनाप बयान बाजी एवं पैंतरेबाजी से किसानों के आंदोलन को दबाने के लिए देश हित के खिलाफ जिद पर अड़ी हुई है जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर हरियाणा राज्य सरकार किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए लाठियां बरसा रही है और उनके शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने का शर्मनाक हथकंडा अपना रही है और उत्तर प्रदेश के किसानों को अपनी बात कहने का हक छीनने की कोशिश कर रही है उससे देशभर के किसानों के साथ अब सभी तबके के लोगों मे भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है किसान आंदोलन को लेकर इसके लगातार जारी रहने के लिए सिर्फ केंद्र सरकार की हठधर्मिता तथा कुछ पूंजी पतियों के प्रति ज्यादा वफादारी ही जिम्मेदार साबित हो रही है।








टिप्पणियां