top of page

काम की मांग को लेकर मनरेगा मजदूरों ने ब्लॉक घेरा



ree

संवाददाता मुस्ताक आलम

15 दिसम्बर,राजातालाब काम नही मिलने से नाराज मनरेगा मजदूर यूनियन व आशा ट्रस्ट से जुड़े ग्राम पंचायत गौर के मजदूरों ने मनरेगा अंतर्गत काम की मांग को लेकर ब्लॉक का घेराव कर काम की मांग किया ।

ree

मनरेगा मजदूर यूनियन की रेनु पटेल ने बताया कि ग्रामीण मजदूर जब भी काम की मांग को लेकर गांव के रोजगार सेवक के यहां जाते है तो उनका कहना होता है कि हम किसका खेत खुदवाए लिहाजा मजदूरों के पास ब्लॉक घेरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नही बचा है ।उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन से जुड़े तमाम गांव के मजदूर काम की मांग को लेकर ब्लॉक पर आएंगे,काम नही मिलने पर बेरोजगारी भत्ता की मांग करेंगी ।

मनरेगा मजदूर यूनियन के संयोजक सुरेश राठौर ने कहा कि कोरोना के कारण हुए लोक डाउन के समय की मजदूरी का भुगतान अभी तक नही हो पाया है जबकि मनरेगा कानून में भुगतान अधिकतम 15 दिनों के अंदर हो जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूर यूनियन आराजी लाइन विकास खंड के गांवों में अभियान चलाकर मजदूरों को काम दिलाने का प्रयास करेगी ।

प्रदर्शन का नेतृत्व रेनु पटेल ने किया ।

प्रदर्शन में श्रद्धा,रोहित,रीता,सावित्री,

भगमानी,अजय,रोहित,अलीहसन,गुंजन,सरस्वती,अजीत वर्मा,बाले, सुरेश,दिलीप,अमरनाथ कुमार,शीला,किरण,चंदा,राधा,

हिरावती आदि लोग शामिल हुए ।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page