top of page

कामधेनु व भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद ,बेरोज़गारों को दिला रहे रोज़गार


ree

मथुरा - आज जहां बीते वर्ष व अभी तक देश कोरोना काल से लड़ रहा है ।वही इस काल में कई लाखो लोग युवा बेरोजगार हो गए । परिवार पालन मुश्किल हो गया है । ऐसे समय में जहां केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने तमाम योजनाओं द्वारा लोगो को रोजगार मुहैया कराया है वही अभी भी कई लाख युवा बेरोजगार है इस समस्या को देखते हुए जनपद के युवा समाजसेवी ए के चित्तोरिया ,अध्य्क्ष भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद व रूपेश गुप्ता ,अध्य्क्ष कामधेनु न्यास ने संयुक्त रूप से संकल्पित हो कर बेरोजगार अभियान प्रारंभ किया है जहां युवाओं को निशुल्क तौर पर उनको उनकी योग्यता के लिहाज से उनको प्राइवेट सेक्टर मैं रोज़गार उपलब्ध कराया जाएगा । ये सेवा दोनों संगठन निशुल्क तौर पर कर रहे है और साथ ही ये आह्वान करते है कि जो भी बेरोज़गार युवा है वो हमसे संपर्क मोबाइल ना. 9808418105 पर संपर्क कर सकते है ।हम अपनी इस मुहिम को तब तक चालाना चाहते है जब तक हर बेरोज़गार को रोजगार ना मिले।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page