top of page

कन्नौज में दिखा हनुमान जी का चमत्‍कार, मंदिर हुआ ध्वस्त लेकिन मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित


ree

केपीपीएन संवाददाता अवनीश शर्मा

कन्नौज के अहेर गाँव में एक हादसें को देख हैरान हैं लोग एक ऐसा चमत्कार जिसको देखने के बाद लोग यही कह रहें हैं कि बजरंगबली की जय। मामला है कन्नौज के तिर्वा तहसील अहेर गाँव का , जहां पर एक ऐसा चमत्कार हुआ की लोगो की जुबान पर उसकी चर्चा है। इस इलाके में एक हनुमान का मंदिर हैं और इसी मंदिर में देर रात बेकाबू डम्फर आकर टकरा गया । डम्फर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी टक्कर से मंदिर की दीवारे टूट गई और वो जमींदोज हो गईं।


पुरे मंदिर से सभी चींजें टूट गई लेकिन मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित और लोग इसे एक बड़ा चमत्कार मान रहें हैं और लोग इसे आस्था से जोड़ कर देखने लगे हैं।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page