कर्नलगंज में सरयू नदी में रामचन्द्र ने लगाई छलांग,आत्महत्या की कोशिश
- Kumar Nandan Pathak
- 1 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

कर्नलगंज में सरयू नदी में रामचन्द्र ने लगाई छलांग,आत्महत्या की कोशिश
रिपोर्टर सुभाष गुप्ता
कर्नलगंज,गोण्डा । स्थानीय तहसील एवं कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित कटरा घाट सरयू पुल से एक अधेड़ व्यक्ति ने छलांग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की,लेकिन स्थानीय पुलिस कर्मियों की टीम ने उसे बचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना कोतवाली क्षेत्र कर्नलगंज की है, जहां टिकवार गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति रामचन्द्र उम्र लगभग 45 वर्ष ने कटराघाट सरयू पुल से नदी में कूदकर जान देने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस टीम द्वारा उसे सकुशल बचा लिया गया। जिसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। पुलिस टीम में शामिल एसआई मनीष कुमार,महिला कांस्टेबल गोल्डी मिश्रा व कांस्टेबल रामचन्द्र यादव के इस कार्य की आमजनमानस में काफी सराहना हो रही है








टिप्पणियां