कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जाएंगे लखनऊ, विकास कार्यों का करेंगे मुआयना
- Kumar Nandan Pathak
- 28 नव॰ 2020
- 1 मिनट पठन
लखनऊ के सांसद और भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 दिवसीय प्रवास पर लखनऊ पहुंच रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 29 नवम्बर को शाम 5 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे वे दिलकुशा स्थित अपने आवास जाएंगे. अगले दिन यानी 30 नवम्बर को सुबह 11:30 बजे लखनऊ में चल रहे विकास कार्यों को देखने जाएंगे।सांसद राजनाथ सिंह सबसे पहले किसान पथ जाएंगे. उसके बाद देढ़ी पुलिया, लालकुआं, मीना बेकरी फ्लाईओवर ब्रिज आदि परियोजनाओं का अवलोकन करेंगे. 1 बजे वह दिलकुशा स्थित आवास लौट जाएंगे. इसी रात 8 बजे वे दिलकुशा से लखनऊ एयरपोर्ट जाएंगे और फिर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे. इस बीच रक्षामंत्री मरहूम मौलाना कल्बे सादिक के आवास पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं।
Comments