top of page

कसया सरकारी हॉस्पिटल बना दलालों का अड्डा, हो रही है जमकर अवैध वसूली


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे धन उगाही कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक से वर्जन लेने गये एक पत्रकार के साथ विभाग का एक कर्मचारी कैसे व्यवहार कर रहा साफ -साफ दिखाई दे रहा हैं l आप को बताते चले कि यह मामला सोमवार कई सुबह लगभग 10बजे की हैं l मामला यह था कि कसया थाना क्षेत्र के सिसवां महंथ मे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो मे मारपीट हो गया था, जिसमे घायल व्यक्ति इलाज व मेडिकल परिक्षण के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया आये हुए थे, जिसकी रिपोर्टिंग करने एक चैनल का पत्रकार सगीर अली वहां पहुंचे तो वहां उपस्थित घायल व्यक्तियों से मामले की जानकारी लेने लगा घायल आशीष कुमार सिंह ने पूरी जानकारी दिया l पत्रकार द्वारा घायलों के मेडिकल परिक्षण के बारे मे जानकारी लेते हुए मेडिकल परिक्षण (मुलाईजा) की फीस के बारे जानकारी लीं तो आशीष सिंह ने बताया कि हम तीन लोगो का मुलाईजा हुआ हैं, जिसकी फीस रुपया -900=00( नौ सौ) लिया गया हैं l जबकि सरकारी निर्धारित फीस उक्त की रुपया 68(अड़सठ रुपया )हैं l पत्रकार सगीर अली जब इस बात का वर्जन लेने केंद्र की अधिक्षिका डॉ. नीलकमल के पास गया तो अधीक्षक से अभी इस बात की पत्रकार द्वारा पुष्टि की जा रही थी कि वहां मौके पर पंहुचा ऊँची रसूख रखने वाला फरमासिष्ट राकेश मणि पत्रकार से उलझ गया और जबरन पत्रकार का आईडी माइक छिनने लगा और बंद कर दिया और बदसलुकी के साथ पत्रकार को घुड़की, धमकी देने लगा l पत्रकार सगीर ने बताया कि इमरजेंसी वार्ड मे मरोजो का मेडिकल परिक्षण करतें समय यह फारमासिष्ट मौजूद था, जबकि परिक्षण चीफ फारमासिष्ट सुरेंद्र गुप्ता और डॉक्टर गौरव गौतम द्वारा किया जा रहा थाl इस प्रकार से कई मामलो मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया मे बड़े पैमाने पर धन उगाही का धंधा चल रहा हैं चाहे नार्मल डिलेवरी हो या ऑपरेशन द्वारा इस मे भी 4से 5हजार रूपये मरीजों से ऐंठ लिये जा रहे हैं और तो और हजारों रूपये की दवाएं लिख कर डॉक्टर बाहर से मंगा कर खूब कमीशन लूट रहे हैं l अस्पताल मे डॉक्टरों के चेम्बर के बाहर मेडिकल स्टोर के दलाल खड़े रह रहे हैं और जैसे ही मरीज डॉक्टर की पर्ची लेकर चेम्बर से बाहर निकलते हैं, दलाल मरीज का पर्ची लेकर सीधे मेडिकल स्टोर की तरफ भगते नजर आते हैं l इस प्रकार सरकारी अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी सरकार द्वारा आम जनमानस की भलाई के लिये चलाये जा रहे योजनाओं व सुबिधाओ की मनसा पर पानी फेरते हुए धन उगाही मे लगे हुए हैं l

टिप्पणियां


bottom of page