top of page

कस्बे के मोहल्ला बागवानी टोला में सफाई व्यवस्था ध्वस्त



केपीपीएन संवाददाता सीतापुर सैयद मोहम्मद अलीम


लहरपुर सीतापुर कस्बे के वार्ड नंबर 17 मोहल्ला बागवानी टोला में पिछले 5 सालों से सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। गन्दी और बदबूदार नालियां और कूड़े के बजबजाते हुए ढेर सफाई व्यवस्था की कहानी खुद ही सुनाते हैं। लोगों की मानें तो मोहल्ले के अंदर गली और नालों में महीनों सफाई नहीं होती है। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि इससे पहले मरहूम छोटन्ने बेग जब सभासद थे तो सफाई व्यवस्था उनके बेटे सलीम बेग बल्लू देखते थे तब वह सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए मोहल्ले की हर गली की नाली और नालों की सफाई व्यवस्था पर खुद नजर रखते थे और पालिका के सफाईकर्मियों से हर सातवें दिन सफाई करवाते थे। जिससे लोग संक्रामक बीमारियों से बचे रहते थे। आज स्थिति यह है कि पिछले साल गंदगी की वजह से मोहल्ले के कई लोग डेंगू के शिकार हुए और इस साल भी मोहल्ले की गंदगी की वजह से डेंगू मलेरिया जैसे रोगों का खतरा बना हुआ है। लहरपुर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण यह समस्या अत्याधिक बढ़ चुकी है। पर मौजूद लोगों ने कहा कि स्थानीय सभासद और पालिका कर्मचारियों की लापरवाही के चलते पूरा मोहल्ला भीषण गंदगी की चपेट में है। अगर जल्द ही अधिकारियों ने इस ओर ध्यान न दिया तो हम सभी को मजबूर होकर अपनी व्यथा उच्चाधिकारियों के समक्ष रखनी होगी। इस संबंध में जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एच एन उपाध्याय से बात की गई तो उन्होंने टालने के अंदाज में कहा कि सफाई नायक से कहता हूं वह सफाई कराएगा। सालों से बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था और अधिकारियों का लापरवाही भरा रवैया इस बार कितने लोगों को संक्रामक रोगों की चपेट में लेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Comments


bottom of page