किसानों की फसल नष्ट होने से क्षेत्र के लगभग दर्जनों किसान चिंतित
- Kumar Nandan Pathak
- 6 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

मुनीर अहमद अंसारी
वाजिदपुर अयोध्या
रुदौली विधानसभा क्षेत्र में सांढ़ो के आतंक से किसानों की फसल नष्ट होने से क्षेत्र के लगभग दर्जनों किसान चिंतित है। कि
रात दिन रात एक करके अपनी फसल को तैयार किया वहीं छुट्टा जानवरों ने सारी फसल को नष्ट कर दिया जिससे छोटे किसान राशन मोल खरीदने की कगार पर हैं।वहीं माजिद अली समाज सेवी ने प्रशासन की लापरवाही को निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार मात्र एक युनिट पर पाचं किलो राशन दे रही हैं। वहीं किसान अर्जुन यादव रामसमुझ असद सीताराम शुरेश कुमार वर्मा राम सागर राजपूत उमाशंकर सतनाम लोधी पुनवासी लोधी राकेश कुमार राजपूत तिलक राम इस संबंध में समाजसेवी माजिद अली ने बताया
। कि राशन मिले या न मिले वैसे भी फसल नष्ट होने के कारण राशन खरीदना पड़ता हैं। लेकिन 2022 के चुनाव को लेकर इसी सब बातों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को अपनी खामियाजा जरुर भुक्तभोगी
समाजसेवी माजिद अली का कहना है तहसील प्रशासन जिला प्रशासन भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है प्रदेश सरकार को इस अनदेखी से किसानों के समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है किसी तरह से फसलों को बचाने के लिए रात जागकर फिर भी किसान फर्स्ट बचा नहीं पा रहे हैं








टिप्पणियां