top of page

कुशीनगर जिले मे पति पत्नी के विवाद पर चढा राजनीतिक रंग। बीच बचाव करने वाले पर मुकदमा दर्ज


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


जिले मे चुनावी रंग इस कदर चढा हुआ है की हर मामला को ही राजनीतिक रंग दे दिया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के सखवनिया बुजुर्ग खान टोला मे सामने आया।जब एक शराबी पति नशे मे धूत होकर अपनी पत्नी को पीट रहा था, उसी समय गांव के कुछ लोगो ने बीच बचाव कर दोनो मे समझौता कराया। पति पत्नी के झगडे मे समझौता कराना अजीमुल्लाह खान और अब्दुल बसर को उस वक़्त भारी पड गया,जब घायल औरत के पति ने उनके ही खिलाफ थाने मे झगडे को राजनीतिक रंग देते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया। शिकायतकर्ता की पत्नी ने बताया कि ये मामला वोट से जुडा हुआ नही है। ये घरेलु लड़ाई है और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग है।

टिप्पणियां


bottom of page