top of page

कुशीनगर में पर्यटन, रोजगार के अवसर की कमी नहीं: भनते ज्ञानेश्वर


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


कसया, कुशीनगर।बौद्ध स्थली कुशीनगर में पर्यटन, रोजगार के अवसर की कमी नहीं है। देश व विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुबिधा के लिए जितनी अधिक सुबिधायें होंगी और निवेश बढेगा उतना ही अधिक फायदा होगा।

उक्त बातें बुद्ध मार्ग स्थित मैत्रेय टूर एंड ट्रेवल्स के का शुभारंभ करते हुए म्यांमार मन्दिर के प्रमुख भन्ते ज्ञानेश्वर ने कही। भन्ते ज्ञानेश्वर ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जितनी सुबिधायें बढ़ेंगी उतना ही रोजगार बढेगा। संचालक विवेक कुमार वर्मा, आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि इस केंद्र से बौद्ध सर्किट के अंतर्गत आने वाले स्थलों सारनाथ, बोधगया, सिद्धार्थ नगर, नेपाल के धार्मिक व पर्यटकीय स्थलों पर जाने के लिए सुबिधा प्रदान की जा रही है। पर्यटक या श्रद्धालुओं के लिए आने जाने के साधन, होटल, भोजन आदि की व्यवस्था दी जाएगी। इस दौरान टूरिस्ट गाइड मनोज प्रजापति, ओमप्रकाश कुशवाहा, राजेन्द्र मौर्य, सुरेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियां


bottom of page