top of page

कुशीनगर में पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


अपराधी "द कश्मीर फाइल्स" फिल्म देखने के दौरान हुई चाकूबाजी का है आरोपी, पैर में लगी गोली


कुशीनगर



कुशीनगर में पटहेरवा थानाक्षेत्र के फाजिलनगर सिनेमाहाल में "द कश्मीर फाइल्स" फ़िल्म देखने के बाद तीन युवकों पर चाकूबाजी मामले में पुलिस का सिरदर्द बना ज़ैनुद्दीन उर्फ गोगा की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में जैनुद्दीन उर्फ गोगा के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। वही मुठभेड़ में फाजिलनगर चौकी इंचार्ज के घायल होंने की सूचना भी सामने आ रही है।


🔴मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई🔴


जिले में गुरूवार को रात करीब 9:30 बजे के आसपास पटहेरवा थाना क्षेत्र के सोनबरसा नोनिया पट्टी के पास सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस और स्वाट टीम की फाजिलनगर सिनेमाघर में हुए चाकूबाजी के अभियुक्त और पुलिस को बार-बार वीडियो के जरिए चुनौती देने वाले जैनुद्दीन उर्फ गोगा और उसके साथी के साथ मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में अभियुक्त जैनुद्दीन उर्फ गोगा के पैर में गोली लग गई।


एक आरोपी हुआ मौके से फरार🔴


वहीं उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला पुलिस और अपराधियों के इस मुठभेड़ में फाजिलनगर चौकी इंचार्ज आलोक यादव केवी घायल होने की सूचना है। पर अभी तक पुलिस विभाग के अधिकारी इस घटना की आधिकारिक जानकारी नहीं दिए हैं। हालांकि मौके पर एडिशनल एसपी पहुंच मामले की जानकारी ले रहे हैं।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page