top of page

कोटवां टीकमपार मे दलित लोगों का पुआल खोप उपला कुछ लोगों के द्वारा तोड़ने और जलाने का आरोप


ree

केपीपीएन संवाददाता उमर फारूक कुशीनगर


*पीड़ित पक्ष ने पटहेरवा थाने में प्रार्थना पत्र देकर की है न्याय की मांग


सेवरही तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित कोटवा ग्राम सभा में सड़क के किनारे दलित बस्ती है जिसके बगल में छठ स्थान दुर्गा पूजा स्थान तथा पोखरा सड़क के किनारे स्थित है। पहले से वहां निवास कर रहे हैं दलित वर्ग के लोगों द्वारा पुआल रखा जाता था तथा उपला जालाने के लिए गोहरा की पथाई होती थी उसी के बगल में कुछ लोगों ने भूसा खोप बना करके रखना शुरू कर दिया था किसी रंजिश बस उसी गांव के कुछ युवकों द्वारा भूमि को खाली करने के लिए गैर कानूनी ढंग से प्रतिशोध बस मंगलवार की रात्रि में आग के हवाले कर दिया। सभी सामान जला दिया गया जिसकी शिकायत कोटवा के दलित समुदाय के लोगों ने पटहेरवा थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया है गांव में काफी आक्रोश है प्रार्थना पत्र पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर कर गैर कानूनी ढंग से किए गए इस कुकृत्य कार्य की निंदा करते हुए थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार किया है

टिप्पणियां


bottom of page