खेत की जुताई करते समय रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत मचा कोहराम
- Kumar Nandan Pathak
- 7 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
अम्बेडकर नगर, 6 दिसम्बर। खेत की जुताई करते समय रोटावेटर की चपेट में आने से किशोर की दर्दनाक मौत हो गई ।मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मामला जिले के आलापुर थाना क्षेत्र के ढोलबजवा गांव का है जहां रविवार को ट्रैक्टर से खेत की जुताई करते समय लक्ष्य पांडेय(11 वर्ष)पुत्र श्यामफूल पांडेय ट्रैक्टर से गिरकर रोटावेटर की चपेट में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मामले की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के उपरांत पहुंचे थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया।








टिप्पणियां