top of page

ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ में "Barrister Bash 2025" का भव्य आयोजन


ree

केपीपीएन संवाददाता।




लखनऊ। ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय, लखनऊ के विधि अध्ययन संकाय के तत्वावधान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम "Barrister Bash 2025" का आयोजन 27 और 28 फरवरी 2025 को किया गया। यह आयोजन विश्वविद्यालय के संरक्षक माननीय कुलपति प्रो. जे.पी. पांडे के संरक्षण में हुआ, जिसकी अध्यक्षता विधि अध्ययन संकाय के अधिष्ठाता प्रो. मशूद आलम ने की।

ree

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीन अकैडमिक प्रो. शौहवान सईद, कुलानुशासक डॉ. नीरज शुक्ला, कल्चरल कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. नलिनी मिश्रा, कार्यक्रम के समन्वयक श्री भानु प्रताप सिंह तथा विधि अध्ययन संकाय के शिक्षकगण डॉ. पीयूष त्रिवेदी, श्री रविकेश मौर्य, डॉ. दीक्षा मिश्रा, श्री अंशुल पांडे, निधि सिंह सहित विभिन्न विभागों के शिक्षक उपस्थित रहे।

ree

कार्यक्रम में कुल 17 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विशेष रूप से विधि अध्ययन संकाय के छात्रों ने सर्वाधिक मेडल जीतकर संकाय ट्रॉफी अपने नाम की और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

ree

प्रमुख विजेता प्रतिभागी:

गायन – इकरा नाज

हिंदी काव्य पाठ – अमन कुमार त्रिपाठी

उर्दू शायरी – सैय्यद फजल अब्बास नकवी

क्विज प्रतियोगिता – गौतम कुमार

नृत्य कला – अंशिका

नो फायर कुकिंग – आकांक्षा चौरसिया एवं अनस वहाब अंसारी

इसके अतिरिक्त, सामूहिक नृत्य, मिमिक्री, कोलाज मेकिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, धरोहर पहचान, मेहंदी, स्लोगन राइटिंग, रंगोली जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।

ree

विधि अध्ययन संकाय की इस उपलब्धि पर संकाय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ.) मशूद आलम ने विजयी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page