top of page

ग्राम प्रधान व बीएलओ पर वोटर लिस्ट में नाम काटने का लगाया आरोप


ree

केपीपीएन संवाददाता

लहरपुर सीतापुर। तहसील क्षेत्र के ग्राम दुबई के ग्रामीणों ने बीएलओ व प्रधान पुत्र पर वोटर लिस्ट में नाम काटने का आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र के विकास खंड बेहटा के ग्राम दुबई के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी राम दरस राम को एक प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि बीएलओ सरिता मिश्रा व प्रधान पुत्र मोइनुद्दीन द्वारा जो आदमी जीवित है उनको मृतक दिखा कर वोटर लिस्ट से नाम काट दिया है जिसमे गाँव मे तनाव की स्थित पैदा हो गई जिससे गाँव के मतदाता इस बार मतदान करने से वंचित रह जाएंगे जिसको सही करवाने की मांग की है। इस मौके पर पप्पू जायसवाल,मुन्ना, मुर्तजा मोहम्मद आलम, रूबी देवी जयसवाल, किस्मत जहां, राबिया, सीमा देवी, संतोष, अकरम, अनूप, सोनू, तौफीक, गोविंद, संदीप, मोबीन, अवधेश कुमार, अरविंद,संजय सहित आदि लोग मौजूद रहे।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page