top of page

गरीबों को सर्दी से बचाना पुनीत कार्य : अरविंद चौरसिया



ree

केपीपीएन संवाददाता

मेरठ: पंख हौसलों की उड़ान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना शर्मा के नेतृत्व में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी कोतवाली मेरठ अरविंद चौरसिया के साथ गरीब लोगों को कंबल वितरित किये गए। उन्होंने संस्था के द्वारा किये जा रहे इस कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

आज मेरठ के घंटाघर, सदर, बेगमपुल, रेलवे रोड, औघडनाथ मंदिर आदि स्थानों पर कंबल वितरित किये गए। पंख हौसलों की उड़ान संस्था की अध्यक्ष भावना शर्मा ने बताया कि एक जनवरी से शुरू किया गया कंबल वितरण का कार्य 31 जनवरी तक चलेगा। इस अवसर पर नीलम राजपूत, नितिन, शिवम कुमार, अमित सांगवान (कलंजरी), समर गुर्जर (लालपुर), आशू चौधरी (हापुड़), मोहित चौधरी,(मुजफ्फरनगर), वीनस कुमार (शामली), पुलिस सब इंसपेक्टर केपी सिंह, एवं एसएचओ थाना दिल्ली गेट दीपक कुमार त्यागी, आदि उपस्थित रहे।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page