top of page

चंदौसी में शहीदों के बलिदान दिवस पर निकला पद संचालन


ree

चंदौसी में शहीदों के बलिदान दिवस पर निकला पद संचालन

नगर में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत--

केपीपीएन संवाददाता चंदौसी/ बहजोई (संभल)। हिंदू जागरण मंच नगर चंदौसी जनपद संभल के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बलिदान दिवस के उपलक्ष में पद संचलन का आयोजन किया गया जिसमें दो डीजे एक रथ देशभक्ति के गीतों के साथ भारी संख्या में चंदौसी नगर के विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के सहयोग से पद संचलन निकाला गया, जिसका मार्ग क्रमशः सीकरी गेट तिराहा पाल हॉस्पिटल से चलकर होली चौक घास मंडी ब्रह्म बाजार फरयाई बाजार घंटाघर संभल गेट होते हुए मालवीय चौक से होकर भगत सिंह जी के स्मारक पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन हुआ जिसमें मुख्य योगदान गुरुद्वारा सेवा समिति की ओर से रहा और चंदौसी नगर के बलिदानी परिवारों को बुला कर उनका सम्मान गुरुद्वारा कमेटी की ओर से किया गया कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा वाहिनी कपिल दीवाना जी उपस्थित रहे इनके साथ प्रांतीय सह कोषाध्यक्ष विवेक नागपुर जी वाह प्रांत मंत्री कौशल किशोर वंदे मातरम हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष कैलाश गुप्ता जिलामहामंत्री पप्पू इंकलाब जी के साथ साथ नगर पालिका चंदौसी की पालिका अध्यक्ष इंदु रानी उपस्थित रही गुरुद्वारा समिति के पदाधिकारियों का सम्मान कपिल दीवाना जी विवेक नागपुर जी कौशल किशोर जी ने किया और हमारे वीर बलिदानों के जीवन पर प्रकाश डालते हुए हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया और कहां जीवन चाहे छोटा ही क्यों ना हो लेकिन हम उस जीवन में कुछ ऐसा कर जाएं की हजारों वर्षों तक आने वाली युवा पीढ़ी हमें अपनी यादों में अमर रखें।।

टिप्पणियां


bottom of page