जिगनहरा गांव के तालाब में मछली मारते समय लावारिस हालत में मिली बाइक, पुलिस ने बताया जल्द ही पता लगा
- Kumar Nandan Pathak
- 5 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
रतसर (बलिया)
गड़वार थाना क्षेत्र के जिगनहरा गांव के पश्चिम स्थित गांव के तालाब में लावारिस हालत में एक बाईक मिली है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव के ही कुछ युवक मछली मारने के लिए तालाब में गए थे जैसे ही उन्होने तालाब में जाल लगाया तब तक उसमें मछली के जगह बाईक मिली। जिसे देखकर मछली मार रहे युवकों ने गांव में खबर दी। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाईक निकलवा जिसके आगे और पीछे के दोनो चक्के गायब थे Iपुलिस ने बताया कि लावारिस हालत में मिली दो पहिया वाहन हीरो पैसन जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी-60,के7718है। इस सम्बन्ध में चौकी प्रभारी रामअवध ने बताया कि लावारिस हालत में तालाब में मिली बाईक की तहकीकात की जा रही है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।








टिप्पणियां