जाम के झाम की समस्या से बलरापुर नगर-वासी परेशान
- Kumar Nandan Pathak
- 9 फ़र॰ 2021
- 1 मिनट पठन
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से बड़ी खबर। जाम के झाम की समस्या से बलरापुर नगर वासी परेशान बहराइच बलरामपुर रोड पर बड़े वाहनों का बेखौफ ढंग से प्रवेश जारी अभी तक सेखुई कला फुलवरिया बाईपास का नहीं हो सका निर्माण और ना ही यातायात संचालन का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विधायक बलरामपुर सदर श्री पलटू राम के प्रस्ताव पर 22 करोड़ की धनराशि की गई स्वीकृत l

।








टिप्पणियां