*जिले के 909 नव नियुक्त शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र*
- Kumar Nandan Pathak
- 4 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
बलिया: जिले को 909 बेसिक शिक्षक मिल जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने बताया कि कलेक्ट्रेट के गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर व अन्य अतिथि इन नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। इनमें 371 महिलाएं भी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि 69 हजार भर्ती के पहले चरण में जिले को साढ़े छह सौ अध्यापक मिल चुके हैं।








टिप्पणियां