top of page

जिलाबदर अपराधी चोरी के वाहन संग गिरफ्तार,भेजा गया जेल



ree

आशियाना पुलिस का गुडवर्क


आशियाना पुलिस द्वारा जिलाबदर शातिर अपराधी को मुखविर की सूचना पर चोरी की मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शातिर पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।आशियाना थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर लोकबंधु चौराहे के पास घेराबंदी कर एक जिलाबदर शातिर को चोरी की मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार किया गया है। शातिर के निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिले वरामद हुआ है। पुलिस की कड़ी पूछताछ में शातिर ने वरामद मोटरसाइकिल आलमबाग क्षेत्र से चोरी करने की बात कबूल करते हुए अपना परिचय मदन पुत्र स्व हरिलाल निवासी किला मोहम्मदी नगर थाना आशियाना के रूप में दिया है। गिरफ्त में आये शातिर पर स्थानीय थाने में मारपीट ,धमकी पॉक्सो समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page