top of page

जनता ने पार्षद पर आवास के नाम पर अवैध बसुली के भी लगाए आरोप

मथुरा धनगांव वार्ड:८ के लोगों ने सड़क,पानी कि समस्याओं को लेकर पार्षद कार्यालय का किया घेराव जमकर की पार्षद के खिलाफ नारेबाजी


ree


मथुरा (धनगांव )जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सबके साथ सबके विकाश की बात कही जाती है वहीं दूसरी तरफ विकास के नाम पर खोखले वायदे धरातल पर देखने को मिलते हैं!

और बीजेपी के ही नेता गण सबके साथ सबके विकास को पलीता लगाते दिखते हैं ! क्योंकि इसका मुख्य कारण है जनता की तरफ और जनता के विकास की तरफ माननीयों का ध्यान ना देना!!क्योंकि वे माननीय तो अपने विकास की तरफ ध्यान देते हैं ! भला पांच वर्ष तक जनता की तरफ क्या देखना सब कुछ सही होता ही रहेगा?,

ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के केविनेट ऊर्जा मंत्री ,वा क्षेत्रीय विधायक श्री कांत शर्मा के ग्रह जनपद मथुरा के ग्राम धनगांव (मथुरा वृंदावन नगर निगम) वार्ड न:८ में तब देखने को मिला जब वार्ड न:८ की जनता अपनी समस्याओं को लेकर धनगांव स्तिथ पार्षद कार्यालय का घेराव कर पार्षद के खिलाफ नारे बाजी विरोध प्रदर्शन कर रही थी!

तब ये तस्वीरें विकाश के नाम पर खोखले दावों की पोल खोल रही थी! महिलाओं के सिर पर इंडली और हाथो में पानी के खाली वर्तन ले महिलाएं अपने गली न:१ में लगभग दो सालों से अधिक टंकी से पानी ना आने से आहत होकर , और पानी के लिए एक किलोमीटर से लाने की पीड़ा को बयां कर पार्षद कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर रही थी!

और महिलाएं केमरे पर विकाश के नाम पर खोखले वायदो को वारी वारी से और वार्ड न:८ के पार्षद गोविंद उर्फ गुड्डू की पोल खोलती दिख रही थी और पार्षद गोविंद उर्फ गुड्डू पर कई आरोप भी लागए जिसमें सरकारी आवास के नाम पर अवैध वसूली का भी आरोप लगाया ! और महिलाओं ने बताया कि हमरी गली में सभी सड़के टूटी पड़ी है और मुख्य परिक्रमा मार्ग का भी रास्ता टूटा हुआ है ! और हमारी गली में पीने के लिए पानी भी नहीं है ग्राम में बड़ी टंकी भी है लेकिन हमारी गली में पानी की सप्लाई ही नहीं है! हमे पीने के लिए मीठा पानी ग्राम से लगभग १- १ किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है तब जाके पीने के लिए पानी लाना होता है जिसमें कीं हमे काफी दिक्कतों का सामना करना होता है! और आज हम बुरी तरह से आहत होकर अपना विरोध करने के लिए पार्षद कार्यालय का घेराव करने के लिए आए हैं!

जब जनता पार्षद कार्यालय पर विरोध करने पहुंची तो पार्षद के घर से महिलाओ में जनता से अभद्रता करना शुरू कर दिया और दोनों तरफ से विरोध बढ़ने लगा तभी पार्षद गोविंद अपने आवास /कार्यालय पर पहुंचे और जनता से विनम्रता से शांत होने के लिए निवेदन किया और जनता के विरोध का शांति से सामना किया!


जनता को विकास का (गली की मरम्मत, नई सड़क, पीने के लिए पानी )जल्द से जल्द कराने कराने का आश्वाशन दिया तब जाके जनता शांत हुई!


मीडिया केमरे पर वार्ड नं:८ धनगांव के बीजेपी पार्षद गोविंद उर्फ गुड्डू दो साल से अधिक से पानी की टंकी का कनेक्शन ना होने , और अपनी लापरवाही को कबूल भी करते दिखे! और जल्द से जल्द जन समस्याओं को मथुरा नजर निगम से मिलकर ठीक कराने का आश्वासन दिया! और जनता के द्वारा आवास के नाम पर अवैध वसूली के आरोपों गलत बताया!


पार्षद कार्यालय पर विरोध करने में भगवती, रजनी, बबीता, विष्णु राठौर, कमलेश, जगदीश, भीम सिंह, दीपक, सुमित्रा, दीपक वा कई दर्जनों को संख्या में गली न:१ वा अन्य गलियों के महिला पुरुष दिखे!

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page