जब दिव्यांग शिक्षिका के सम्मान में तालियों से गूंजा सभागार, मंच से उतरे अतिथि
- Kumar Nandan Pathak
- 5 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
बलिया: बहुउद्देश्यीय सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में चयनित दिव्यांग अभ्यर्थी प्रीतिप्रभा श्रीवास्तव निवासी मधुबन मऊ को नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, सांसद रवींद्र कुशवाहा समेत सभी अतिथि मंच से नीचे उतर गए। जैसे ही ट्राईसाईकल पर बैठी दिव्यांग शिक्षिका को नियुक्ति पत्र दिया गया, उसके सम्मान में पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा। प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने प्रीति की मेहनत की जमकर सराहना की। कहा कि प्रीति प्रभा की इस कड़ी मेहनत के बल पर मिला यह मुकाम अन्य लोगों के लिए प्रेरणा का माध्यम बन सकता है।








टिप्पणियां