जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरण उन्हें मिली सर्दी से राहत
- Kumar Nandan Pathak
- 28 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
संवाददाता मुस्ताक आलम

एशियन ब्रिज इंडिया के साथियों ने गरीबों और जरूरतमंदों को ठंड से बचाव के लिये कम्बल वितरित किया ,कुछ दिनों से बढ़ते हुये ठंड,शीत लहर और गलन के प्रकोप को देखते हुये साथियों ने 240 कम्बलों को सिटी स्टेशन, चौकाघाट, अंधरापुल, वाराणसी स्टेशन, सिगरा, संकटमोचन हनुमान मंदिर, लंका और अस्सी घाट आदि क्षेत्रों में रातभर घूम - घूम कर सड़क किनारे सो रहे बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को कम्बल का वितरण किया कम्बल वितरण कार्यक्रम में एशियन ब्रिज इण्डिया से रणविजय,

कामार्थ,अमित,विभु,सिद्धान्त,निशांत,शाशक,अतुल आदि लोगो ने अपना सहयोग किया।








टिप्पणियां