जालौन जिला के उरई शहर के दयानंद वेदिक कॉलेज में हुआ टेबलेट वितरण समारोह
- Kumar Nandan Pathak
- 12 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2021 22 के तहत टेबलेट का वितरण किया गया जिसमें M.Sc और M.ed 2nd year के विद्यार्थियों को टेबलेट दिया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पांडे द्वारा किया गया |प्राचार्य जी ने बताया कि बताया कि इस योजना से युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने की दिशा में बड़ी पहल है। स्मार्टफोन और टैबलेट में न सिर्फ पढ़ाई के लिए ऑनलाइन पाठ्यसामग्री मिलेगी बल्कि रोजगार से संबंधित जानकारियां भी मिलेगी।
उन्होंने बताया कि सभी स्मार्टफोन और टैबलेट में डीजी शक्ति अध्ययन एप इंस्टाल है। एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही डॉ राजेश पालीवाल जी ने बताया कि जिस उम्मीद से उत्तर प्रदेश सरकार ने आपको टेबलेट दिया है इसका प्रयोग सोशल मीडिया तक सीमित ना करें बल्कि इसका प्रयोग ज्यादा से ज्यादा अपनी पढ़ाई में करें ताकि आगे बढ़ सके
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक गण एवं चयनित छात्र छात्राएं मौजूद रहे
रिपोर्ट पवन गुप्ता जालौन








टिप्पणियां