टीबी मरीजों को गोद लेकर दे भावानात्मक सहयोग-सीएमओ
- Kumar Nandan Pathak
- 24 मार्च 2022
- 2 मिनट पठन

पड़रौना,कुशीनगर।विश्व टीबी दिवस के अवसर पर जिला क्षयरोग केंद्र पर एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता जिलाक्षयरोग अधिकारी डॉ ए ए खान व मुख्यातिथि के रूप मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ सुरेश पटारिया मौजूद रहे। गोष्ठी में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये सीएमओ ने कहा कि प्रदेश की राज्यपाल महोदया ने वर्ष 2019 में क्षयरोग से पीड़ित व्यक्ति को गोद लेकर उन्हें भावनात्मक न्यूट्रिशनल सपोर्ट(पोषण) एवं उनके उपचार हेतु उपलब्ध राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम में सभी निःशुल्क सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों,संस्थाओं को दी गयी प्रेरणा व आहावन पर अबतक प्रदेश भर के लगभग 36 हजार मरीजों को गोद लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसी के परिप्रेक्ष्य में आज आयोजित इस कार्यक्रम के माध्यम से जनपदभर में वर्ष 2022 उपचारित लगभग 800 मरीजों को गोद लेने का विशेष अभियान की शुरूआत की गयी है जो एक माह तक चलेगा। जिसमें मैं जनपद के समस्त क्षेत्रों में कार्यरत गणमान्य व्यक्तियों व सस्थाओं से अनुरोध करूंगा कि वे आगे आकर इस पुनीत कार्य मे हिस्सा ले और क्षयरोग से पीड़ित व्यक्तियों को गोद लेकर उन्हें प्रतिमाह पोषण के रूप में चना,गुड़,सत्तू,तिल,मूंगफली, हॉर्लिक्स,बोर्नविटा आदि देना और उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते रहेंगे तथा उन्हें भावनात्मक सपोर्ट देकर उन्हें क्षयरोग से लड़ने के लिये प्रेरित करे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये जिलाक्षयरोग अधिकारी डॉ संजीव सुमन व डॉ ए ए खान ने कहा कि 24 मार्च को रॉबर्ट काक नामक वैज्ञानिक ने टीबी रोग के बैक्टीरिया की खोज की थी इसलिये 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी रोगियों के जांच व इलाज की व्यवस्था पूर्णतया निःशुल्क है। रोगी के शतप्रतिशत ठीक होने की भी गारंटी है बशर्ते वह नियमित दवा का सेवन कर अपने कोर्स को पूर्ण करें।कार्यक्रम के दौरान आये हुये 71 क्षयरोग से पीड़ित रोगियों को गोद लिया गया। गोद लेने में प्रमुखरूप से सीएमओ, डीटीओ,विधायक प्रतिनिधि,अध्यक्ष जिला पंचायत,शहर के मशहूर चिकित्सक डॉ राजीव मिश्र,डॉ पी एन राय, डॉ अमृता राय,डॉ संतोष यादव,डॉ विकास गुप्ता,डॉ एस प्रसाद रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन कर्मचारी सयुक्त परिषद के अध्यक्ष प्रभुनन्द उपाध्याय ने किया जबकि आगन्तुको के प्रति आभार जिला कार्यक्रम समन्वयक अनुपम मिश्र व जिला पीपीएम समन्वयक नितेश राय ने किया। इस दौरान आशुतोष मिश्र,विशाल जयसवाल,राजीव राय, कमलशंकर पांडेय,अमित राय,संजय द्विवेदी,नवीन चंद्र मिश्र,अमित श्रीवास्तव,खुर्शीद आलम,अविनाश गुप्ता,दीपक दुबे,राकेश सिंह,जगदीश प्रसाद,संतोष यादव,अमित वर्मा,राकेश राव आदि सभी टीबी कर्मी उपस्थित रहे।








टिप्पणियां