top of page

डांडिया नाईट जमाया रंग, गरबा और बॉलीवुड गीतों पर थिरकी महिलाएं


ree

डांडिया नाईट जमाया रंग, गरबा और बॉलीवुड गीतों पर थिरकी महिलाएं


केपीपीएन संवाददाता

लखनऊ के नहर रोड जानकीपुरम विस्तार स्थित सजदा लॉन में डांडिया नाईट ने जमाया रंग, गरबा और बॉलीवुड गीतों पर महिलाएं खूब थिरकी। आयोजित कार्यक्रम डांडिया नाइट में स्थानीय निवासियों के बीच उत्साह और उल्लास का माहौल पैदा कर दिया। सुनीता यादव द्वारा आयोजित डांडिया नाईट कार्यक्रम में करीबन सौ से 120 महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर जानकीपुरम प्रथम पार्षद निशा तिवारी, सौरभ तिराहा, काकोरी ब्लाक प्रमुख नीतू यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, ज्योति सिंह, ममता, आभा, दिव्यांशी, आयूषी, अथर्व, सरिता समेत सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।



 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page