ढिंढोरा ग्राम के हनुमान मंदिर पर होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
- Kumar Nandan Pathak
- 12 मार्च 2022
- 1 मिनट पठन

सूरौठ तहसील संवाददाता (टीकाराम शर्मा)
सूरौठ तहसील के समीपवर्ती ग्राम ढिंढोरा गांव के हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज शनिवार को होली मिलन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन जिस पर मंदिर के महंत सतीश पंडित ढिंढोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि होली मिलन समारोह मे ढिंढोरा ग्राम सहित सूरौठ व बेरखेड़ा पाली चुरारी हिंडौन धंधावली सहित दर्जनों गांवों के महिला व पुरुष इस मौके पर रहे उपस्थित व होली गायन पार्टियों ने अपने गीतों कि प्रस्तुति दि व भगवान कृष्णो के भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया वहां उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकार होली खेली गई व मंदिर महंत द्वारा भगवानो को भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई...








टिप्पणियां