top of page

तंत्र मंत्र करते हुए पकड़े गए दो युवक


ree

लखनऊ के सदर इलाके में दो युवक तंत्र मंत्र का सामान घर में फेंकते हुए कॉलोनी के कुछ लोगों द्वारा पकड़ लिए गए जिसके बाद दोनों को पुलिस को सौंप दिया गया पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह पैसे के लिए यह तंत्र मंत्र का काम दूसरों के घरों में सामान फेंक कर क्या करते थे इस कार्य को करने में वह कॉलोनी की कामवाली अथवा नौकरों का इस्तेमाल क्या करते थे जिसके लिए उनको पैसे मिलते थे उन्होंने कानपुर शहर में कल्याणपुर नगर में कई लोगों को इसका शिकार बनाया अथवा फिरोजाबाद मैनपुरी अलीगढ़ हाथरस और आगरा में भी तंत्र मंत्र का काम किया जिसमें दोनों ने बताया कि आगरा के सिकंदरा के पास कि जेआर रॉयल विला नाम की कॉलोनी में मैं भी तंत्र मंत्र का सामान फेंक दिया करते थे और घर का काम करने वाली औरतों की भी मदद इन कार्यों में लिया करते थे पुलिस ने दोनों को पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया है अथवा इनके मददगार की भी तलाश की जा रही है!!

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page