त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में ग्राम पंचायत बदरौली के मजरा बाबा संतरी दास कुट्टी मीडिया कर्मी
- Kumar Nandan Pathak
- 19 अप्रैल 2021
- 1 मिनट पठन

संवाददाता सुनील कुमार गुप्ता
ग्राम पंचायत बदरौली के, प्रधान पद के उम्मीदवार तथा प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम यादव ने अपने समर्थकों के साथ मंदिर परिसर में जाकर बाबा संत री दास जी से प्रार्थना किया तथा मंदिर पर अपना मत्था टेक ते हुए अपने समर्थकों के साथ आशीर्वाद प्राप्त किया प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम ने मीडिया कर्मी सुनील कुमार गुप्ता से बताया की ग्राम पंचायत बदरौली क्षेत्र की जनता मेरे साथ चलकर क्षेत्र के लोगों से अपील कर रही है भारी मतों से विजई बनाएं जिससे सरकार के द्वारा दिया गया धन राशि को सुचारू रूप से उपयोग हो सके इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि बाबूराम यादव के साथ नारे लगाते हुए देखेंगे उन्हीं के समर्थक परमानंद अमरनाथ ओंकार पवन वैजनाथ गया प्रसाद संतोषी अली अहमद केशो राम आदि कई समर्थक लोग मौजूद रहे








टिप्पणियां