top of page

थाना हुजूरपुर के भग्गड़वा चौकी में एसएन‌ यादव को बनाया गया चौकी इंचार्ज


ree




केपीपीएन संवाददाता दिनेश कुमार बहराइच

अब थाना हुज़ुरपुर के भग्गड़वा चौकी की कमान पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने एसएन‌ यादव को सौपी है।

एसएन‌ यादव ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आज 4 अगस्त 2021 को भग्गडवा चौकी पहुच कर अपना कार्य भार सम्भाला है वही मीडियाकर्मी दिनेश कुमार पत्रकार,और मोहम्मद इरफान पत्रकार प्रधान बिक्क्रम सिंह आदि लोगो ने चौकी इंचार्ज एसएन‌ यादव का स्वागत किया।आपको बताते चलें की चौकी इंचार्ज ने अपने पुलिस बल के साथ जिसमें कुलदीप कुमार सिंह, सन्जीत यादव और कई पुलिस बल के साथ रोड मार्च करते हुए लोगो को आपनी अपनी दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा वा लाईट भी लगाने की हिदायत दी।चौकी इंचार्ज ने कहा कि जल्द ही दुकानों के आगे लाइट और बडी़ दुकानों पर सी.सी.टीवी कैमरा लगाने के लिए कहा है। ताकी कभी भी भविष्य मे कोई भी घटना हो तो उसे आसानी से पहचाना जा सके, और उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page