दिल्ली पुलिस की परीक्षा में पास कराने की ऐवज में चार लाख ठगे
- Kumar Nandan Pathak
- 3 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन
ठग गिरफ्तार,रकम भी बरामद
एनईबी थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बीए पास रवि कुमार यादव निवासी आलमशाह,भरतपुर को मनीष सैनी निवासी तबेला,राजगढ़ ने अपने जाल में फंसाकर दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के दौरान आंसर की उपलब्ध कराने का झांसा दिया और दस लाख रुपए मांगे।दोनों के बीच कुल सौदा आठ लाख में तय हुआ। आरोपी ने अग्रीम चार लाख रुपए मांगे।रवि कुमार जब गांव से मॉर्डन स्कूल नार्थ केम्पस,तिजारा रोड पर परीक्षा देने आ रहा था तो मनीष सैनी अपने साथियों के साथ हनुमान सर्किल पर मिला और चार लाख रुपए एडवांस के नाम पर ले लिए लेकिन रवि को परीक्षा केंद्र पर कोई आंसर की उपलब्ध नहीं कराई गई।मामला दर्ज होने पर आज आरोपी मनीष सैनी को गिरफ्तार कर ऐंठी गई रकम चार लाख बरामद कर ली गई।








टिप्पणियां