top of page

देवतालाब विधानसभा की कांग्रेश नेत्री ने की दस-दस लाख रुपए मुआवजे की मांग


ree

रीवा जिले के देवतालाव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सीमा जयवीर सिंह सोहागी हाईवे टोल प्लाजा मे मृतको के पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की है। श्रीमती सीमा जयवीर सिंह ने कही है गरीब युवा टोल कर्मियों की मौत से परिजनों का आसार छीन गया है। श्रीमती जी ने कहा कि भाजपा सरकार के साथ ही टोल कंपनी द्वारा भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। श्रीमती सिंह ने घटना के लिए नेशनल हाईवे के पास स्थित शराब की दुकानों को उत्तरदायी ठहराया है। कहां की सुको ने शराब दुकानों का संचालन हाईवे दूर करने को कहा है लेकिन सरकार द्वारा राजस्व के लिए अनदेखी की गई है। साथ ट्रक चालक के ब्रीद इनलाइजिंग जांच की मांग उठाई है।

 
 
 

टिप्पणियां


bottom of page