देवतालाब विधानसभा की कांग्रेश नेत्री ने की दस-दस लाख रुपए मुआवजे की मांग
- Kumar Nandan Pathak
- 3 दिस॰ 2020
- 1 मिनट पठन

रीवा जिले के देवतालाव विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सीमा जयवीर सिंह सोहागी हाईवे टोल प्लाजा मे मृतको के पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख रुपए की मुआवजे की मांग की है। श्रीमती सीमा जयवीर सिंह ने कही है गरीब युवा टोल कर्मियों की मौत से परिजनों का आसार छीन गया है। श्रीमती जी ने कहा कि भाजपा सरकार के साथ ही टोल कंपनी द्वारा भी मुआवजा दिया जाना चाहिए। श्रीमती सिंह ने घटना के लिए नेशनल हाईवे के पास स्थित शराब की दुकानों को उत्तरदायी ठहराया है। कहां की सुको ने शराब दुकानों का संचालन हाईवे दूर करने को कहा है लेकिन सरकार द्वारा राजस्व के लिए अनदेखी की गई है। साथ ट्रक चालक के ब्रीद इनलाइजिंग जांच की मांग उठाई है।








टिप्पणियां